हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु 2 अगस्त को बैठक आयोजित की जाएगी।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 01 अगस्त, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिला अधिकारी एवं जिला क्रायसेस मेनेजमेंट की बैठक दिनांक 02 अगस्त को दोपहर 04 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें भारत सरकार द्वारा दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना। जनसामान्य में देश भक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
इसी अनुक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु झाबुआ जिले के प्रत्येक घर में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा झण्डा फहराने के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। सभी जिला अधिकारी एवं जिला क्रायसेस मेनेजमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहेगें।

Exit mobile version