Featured

कोविड 19 वेक्सीनेशन 12 से 14 आयु और 15 से 17 आयु वर्ग के लिए छूटे हुए पात्र छात्रों/हितग्राहियों के सेकंड डोज के लिए बैठक आयोजित की गई।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 07 जुलाई 2022 कोविड 19 वेक्सीनेशन 12 से 14 आयु वर्ग (कार्बोवेक्स) और 15 से 17 आयु वर्ग (कोवैक्सिन) के लिए छूटे हुए पात्र छात्रों/हितग्राहियों के सेकंड डोज प्राथमिकता से लगाए जाने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आज किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस. ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी राहुल गणावा, समस्त बीईओ/बीआरसी प्रधानाचार्य एवं सीएसी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोविड 19 वेक्सीनेशन 12 से 14 आयु वर्ग (कार्बोवेक्स) और 15 से 17 आयु वर्ग (कोवैक्सिन) के लिए छूटे हुए पात्र छात्रों/हितग्राहियों के सेकंड डोज प्राथमिकता से लगाए जाने हेतु अनुरोध किया गया एवं 0-5 वर्ष के बच्चों के लिये दस्तक अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक मे संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में शिक्षा जगत को अवगत कराया गया। इसके साथ ही साथ एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा 1-5 में पिंक गोली का सेवन एवं कक्षा 6-12 मे ब्लू गोली के साप्ताहिक सेवन प्रत्येक मंगलवार को हाथ धुलाई के बाद, भोजन पश्चात ग्रहण किए जाने व उनकी रिपोर्टींग चिन्हॉकित नोडल टीचर के समन्वयन से किए जाने और सिकलसेल अनीमिया की स्क्रीनिंग जॉच मे तेजी लाने हेतु चर्चा की गई।

Exit mobile version