झाबुआ बस स्टेण्ड पर चेतना अभियान के उदेश्य बताते हुए बैठक आयोजित की गई।

बसों में चेतना अभियान के तहत महिला पुलिस के द्वारा चेतना अभियान के पोस्टर लगाए गये।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान के तहत आज झाबुआ जिले में बस स्टेण्ड पर बसों के ऑपरेटर, कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ चेतना अभियान के मुख्य उद्देश्य साझा करते हुवे बताया गया, कि जो भी महिला आप की बसों मे चढाती है। उसकी जिम्मेदारी आपकी होती है। वह आप पर उन महिलाओ का विश्वास होता हैं की उनके साथ कुछ गलत नहीं होगा।ऐसा विश्वास कर बसों में सवार होती है ऐसे में यदि उनके साथ कोई छेड़छाड़ या किसी प्रकार का अपराध होता है। तो उसकी सूचना तुरंत आपको पुलिस को देनी है। और साथ ही यह भी बताया कि मानव दुर्वेव्हार जैसे गंभीर अपराध यदि आपकी बस में होता हैं। अथवा यातायात के अन्य किसी साधन के माध्यम से होता हैं तो यह बस के लोगो की जिम्मेदारी होती है। की उसकी सूचना पुलिस को जरूर दे। और आपको संदेह होता है तो आप तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें सकते हैं। पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दें या संबंधित थाना अथवा चौकी को सूचित करें ।

महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी बनती हैं।

इस बड़े स्तर पर गतिविधि का आयोजन शहर झाबुआ के बस स्डैंड पर किया गया , जहां एसडीओपी बबिता बामनिया आरटीओ कृतिका पुलिस के साथ इस तरह से महिलाओ की सुरक्षा करने वाले एनजीओ के जिम्मी और ग्रामीण जन और बसों के ड्राइवर और कंडेक्टर भी इस अधियान मे उपस्थित हुए।

Exit mobile version