जावरा के रविदास मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पति की मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस में शिकायत की।

रतलाम सोनू पाटीदार की रिपोर्ट

जावरा के रविदास मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पति की मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस में शिकायत की। शहर पुलिस ने पति पर प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।थाना प्रभारी वी.डी. जोशी ने बताया कि महिला का करीब 12 साल पहले रविदास मोहल्ला निवासी सुभाष जटिया से शादी हुई थी। उससे दोनों को बच्चा हैं। पति सुभाष मंडी में हम्माली करता हैं। वह आदतन नशेड़ी है, रोज नशा करके घर आता है और पत्नी के साथ मारपीट करता है।
महिला शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित हो चुकी है, उसने सीएसपी अभिषेक आनंद से गुहार लगाई है वहीं, सीएसपी ने जांच के आदेश दिए है। जांच के बाद आरोपी सुभाष पर आईपीसी की धारा 498 A, 323, 294 व 506 में केस दर्ज कर लिया हैं।

Exit mobile version