Featured
FeaturedListNews

ग्राम पंचायत मोहनपुरा मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 14 अक्टूबर, 2022

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ के सौजन्य से आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत मोहनपुरा जिला झाबुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मागर्दशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव/जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता करते हुए सोलंकी ने कहा कि दो लाख रूपये से कम आय अर्जित करने वाले लोगों को अपने अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है, ताकि किसी अभाव या लाचारी के कारण लोगों को अन्याय का सामना न करना पडे़। प्राधिकरण को सादे कागज पर एक प्रार्थना-पत्र देकर मुफ्त में कानूनी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि उनके लिए बनाए गए कानून दुरूपयोग न कर कानून का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्य व समय पर न्याय उपलब्ध करवाना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिकतर मामलों को मध्यस्थता के द्वारा सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि लोगों में आपसी भाईचारा कायम रह सकें। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को लोक अदालत के माध्यम से न्यायिक मामलों को सुलझाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि झाबुआ जिले में 12 नवम्बर-2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपसी समझाते के आधार पर राजीनाम किया जावेगा। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सरकार के द्वारा पीएम केयर्स फोर चिल्ड्रन योजना शुरू की है। अगर आपके आस-पास ऐसे कोई बच्चें हो जिनके माता-पिता की कोविड-19 के दौरान मृत्यु हो गई हो तो उनकों इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान करें। अगर कोई समस्या हो तो जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर सहायता ले सकते है। शिविर में घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, शासन की जन कल्याणकारी योजना, मोटरयान अधिनियम, लोक उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लीला पति पप्पु मेड़ा, जनपद सदस्य मानू डामोर, पटवारी गोविन्द हाडा, पंचायत समन्वयक अधिकारी देवराम सिन्दें उपस्थित रहें शिविर का संचालन एवं आभार ग्राम पंचायत सचिव जवाहर बारिया के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट वितरित किये गयें।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *