खरगोन जिला ब्यूरो चीफ पंकज सिह ठाकुर
टांड़ा बरूड़ ग्राम में मुस्लिम समाज के द्रारा डिजे के साथ चल समारोह निकाला गया बडी संख्या में मुस्लिम समाज उपस्थित रहे ओर आज आखिरी दिन विसर्जन के लिए निकले समाज के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहे मुस्लिम समाज के परवह के लिए टांड़ा बरूड़ थाना प्रभारी गेहलोद सेमलिया भी अपनी पुलिस टीम को लेकर मोर्चा संभाले हुए है
देश भक्ती के गितो के साथ किया विस् जन
मोहर्रम का आज आखिरी दिन हैं इस को लेकर मुस्लिम समाज डिजे के साथ ग्राम के प्रमुख मार्ग से चल समारोह निकाला गया बच्चों के द्रारा डिजे के साथ नाचते हुए अपना परवह मनाया गया