झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले के पेटलावाद मे दिनांक 14 नवम्बर 2022 सोमवार को श्याम 6 बजे से विशाल ग्रेटर्स बाल मेला आयोजित कार्यक्रम किया जाना है जो की 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब ऑफ पेटलवाद के तत्वाधान मै आयोजित किया जायेगा। जिसमे सभी स्कूलों के बच्चे अपना स्टाल लगा सकते है। अगर आपके भी बच्चे इस कार्यक्रम मे स्टाल लगाना चाहते है तो निम्न नंबर पर सम्पर्क कर लगा सकते है स्टाल बुक करने के लिए सम्पर्क करें लायन रविराज पुरोहित 9425101270,लायन सुरेश प्रजापति 9425101134, लायन प्रवीण पंवार 9425088091 इसके अलावा भी आप लायन क्लब के सदस्यो से सम्पर्क कर सकते है। इस मेले मे अपना स्टाल लगाना चाहते है तो आयोजक से सम्पर्क कर हि लगा सकते है। इस आयोजन के कार्यक्रम का स्थान उदय गार्डन पुराना बस स्टैंड पेटलावाद मे रहेगा।