डूंगला | मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखले के हाल ही सम्पन्न त्रि वार्षिकी चुनाव में अध्यक्ष पद पर बिनोता के डॉ हीरालाल लोहार, सचिव पद पर कालीमंगरी के रतनलाल लोहार, कोषाध्यक्ष पद पर पिराणा के कैलाशचन्द्र लोहार के चुनाव जीतने पर मंगलवाड़ चौराहे व डूंगला के समाजजनों ने मेवाडी़ परम्परा से स्वागत किया है। मंगलवाड़ चौराहे के अम्बालाल लोहार जेतपुरा वाले, लच्छीराम लोहार बोहेडा़ वाले, अम्बालाल लोहार पिराणा वाले व डूंगला में शम्भू महाराज, परसराम लोहार, वरदीचन्द लोहार, ओम प्रकाश लोहार, प्रकाश लोहार, चम्पालाल लोहार सेठवाना, रोशनलाल लोहार खेताखेडा, भैरुलाल लोहार फलासिया, गोवर्धन लाल लोहार,रमेश लोहार, कपिल लोहार ,शंकरलाल लोहार सहित प्रबुद्ध, समाज के बंधुओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के पूर्व महामंत्री छगनलाल लोहार भिण्डर,पूर्व कोषाध्यक्ष मदनलाल लोहार डूंगला, पूर्व उपाध्यक्ष ओम प्रकाशलोहार हींता, अम्बालाल लोहार ईडरा, हीरालाल लोहार कानोड़, अजयदीप लोहार बिनोता, लच्छीराम लोहार मंगलवाड़ सहित का तिलक, माला, उपरणा, सांफा द्वारा भव्य स्वागत किया। चौखला अध्यक्ष डॉ हीरालाल लोहार बिनोता ने समाज के सभी मतदाताओं का आभार जताते हुएं समाज उत्थान के विषय में विचार रखते हुएं बालिका शिक्षा पर विशेष बल देने की बात दोहराई। सभी स्वागतकर्ताओं का चौखला सचिव रतनलाल लोहार ने आभार जताया।