झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा निप्र हम बात कर रहे हे आज के दिन की जो की वीर तेजाजी महाराज का दिन है जो की अपने आप मे एक सत्यवीर है ओर उनकी आज जयंती पर नगर मे डीजे, ढोल, फटाखों के साथ नगर मे निशान निकाले गये साथ हि मंदिर पर आज भक्तो का जमावड़ा दिन भर रहेगा और मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना कर भक्ति भाव से दिन भर भक्ति मे रहेंगे।
साथ हि मान्यता हे की आज के दिन ताती भी तोड़ी जाति है अगर किसी को साफ काट लेता है तो आज उसकी ताती भी छोड़ी जाति हे। ओर यह बहुत पुरानी परंपरा है जो चलती आ रही है।
इस आयोजन मे बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ओर इस दिन को बड़े हि हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
चौकी प्रभारी की भी अहम भूमिका देखने को मिली
इस आयोजन मे किसी प्रकार का वाद विवाद ना हो ओर शांति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चौकी प्रभारी एम एल लस्करी ओर उनके साथ दो जवान पूरे नगर भ्रमण तक जुलुस में शामिल रहे।