झाबुआ से जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले की एक बालिका जो की एमपीपीएससी की कर रही थी तैयारी कोन हे ये लड़का जिसके घर पर जा कर अंशिता बामणिया ने की हत्महत्या।
आखिर कार क्या हे पुरा मामला।
सूत्रों से ज्ञात हुआ की झाबुआ की मृतक अंशिता बामणिया की ओर शुभम राठौर दोनो प्रेमी थे। ओर पिछले 7 से 8 वर्षो से इनके बिच प्रेम चल रहा था। लेकिन बीती रात झाबुआ के लिए मातम मचादिया है। कुआ हुआ उस रात को की अंशिता बामणिया ने अपने हि प्रेमी के घर जाकर आत्महत्या को अपनाया इस बात से सभी हैरान है की अगर बालिका को हात्महत्या हि करना थी तो वह अपने घर पर भी कर सकती थी। लेकिन प्रेमी के घर हि नहीं? सुभम के घर पर की लड़की ने कर ली आत्महत्या। ओर साथ हि लिख डाला सुसाइट नोट ओर उसपर भी लिखा की मेरी मौत का जिम्मेदार शुभम हि रहेगा। इन सब बातो का अभी खुलासा नहीं हुआ है। है की क्या मामला है। पुलिस जूठी है जांच मे जांच के बाद हि किया जायेगा की मडर किया या हात्महत्या की गई है।
बालिका के परिवार से भाई का कहना है की।
मेरी बहन की मोत के जिम्मेदार शुभम राठौर के परिवार के हि लोग है ओर उन्होंने हि मेरी बहन को मारा है। क्योकि मेरी बहन सुबह से बहुत खुश थी ओर श्याम के समय करीबन 8 बजे वो यहा आई ओर आधे घंटे के बाद खबर आ गई की सुभम राठौर के घर पर उसकी प्रेमिका ने की हात्महत्या कर अपनी जान दे दी। इसका मतलब है की इन्होने हि मेरी बहन के साथ कुछ गलग किया होगा। ओर जहा मेरी बहन की लास पड़ी हुई थी वाहा पर पैसे भी पड़े थे जिससे की उसको टोचर किया गया हो ओर कीमत देकर खरीदना चाहते थे। मगर मेरी बहन ने नहीं मानी तो इन्होने उसे मार दिया होगा तभी उसने इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही का सुसाइट नोट पर भी लिखा है।
इसी केस मे जेयस के भी पड़े कदम ओर कहा की मामा के राज में क्या चलेगा इस परिवार पर भी बुलडौजर या नही होगी कोई कार्यवाही।
जेएस के कार्यकर्ता ने इस मस्मले को लेकर रोष व्याप्त किया हैं। और साथ हि कहा है की अगर इस मामले मे कोई कार्यवाही नहीं होती है तो जेयस संघठन आंदोलन करेगा। ओर इस बालिका के साथ हुए अन्याया के विरुद्ध लड़ेगा भो ओर न्याय दिलाएगा।
इस मामले को लेकर झाबुआ पुलिस का कहना है की
झाबुआ मे जो बालिका ने अंशिता बामणिया जोकि अपने प्रेमी के घर जाकर हात्महत्या की है। वहा से हमे एक इस मामले मे सुसाइट नोट मिला है जिसमे लिखा हुआ है की मेरी मौत का जिम्मेदार शुभम राठौर हि रहेगा। इस आधार पर ये कहा जा सकता है की जो बालिका है अस्मिता बामणिया जो की शुभम नामक लड़के से प्यार भी करती थी। ओर जो लड़का है उसी को उसकी मौत का जिम्मेदार बता रही है। ओर अपने अपने जिवन को समाप्त कर जाने की बात कही है। ओर 7 से 8 वर्षो तक उसका शोषण उस लड़के के द्वारा किया गया है। ओर अपने प्रेम जाल मे फसाया गया है ओर जब भी रिलेंशिफ या सादी की बात की जाति थी तो आलम टलाम कर बात को गुमा दिया जाता हैं। सादी की बात होती तो इंकार कर दिया जाता था। उसी के चलते अंशिता बामणिया ने हात्महत्या को अपनाया ओर अपने जीवन को खत्म कर लिया है अभी पोस्टमोटम की रिपोर्ट आना बाकी हैं। पुलिस ने इस मामले Guma मर्म कायम कर केश दायर कर लिया गया है ओर रिपोर्ट के मुताबिक उचित कार्यवाही की जाएगी।