Featured
FeaturedListNewsPolitics

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।

पहली पारी में आपने संपूर्ण ऊर्जा के साथ काम किया है, अब दूसरी पारी में दुगनी ऊर्जा के साथ कार्य करें और समाज को नई दिशा दें….. कलेक्टर

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 17 जुलाई 2022 झाबुआ जिले मे 30 जून 2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 15 जुलाई शुक्रवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आई ए एस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कलेक्टर, जिला झाबुआ सोमेश मिश्रा (आई ए एस) ने माह जून 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला व शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एव साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए। मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की की।


मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है। सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्य कर समय व्यतित करे। कोरोना-19 से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरते और परिवार के साथ स्वस्थ्य एवं सुखी रहे। मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे । उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है । वैधानिक कार्य होगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया। इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सर्वश्री वीर सिंह चौहान चेनमैन ए.एस.सी.ओ.थान्दला,मीरा गाडगे परियोजना अधिकारी जिला कार्यक्रम अधि0 म0बाल वि0 झाबुआ, मोहन सिंह नायक डाईवर जिला कार्यक्रम अधि0 म0बाल वि0 झाबुआ, भारत सिहं डामोर पशु परिचायक ,अमरसिंह पचाया पी.व्ही.सी.पशु चिकित्सा एवं सेवाएं झाबुआ , कमला कटारा मेर्टन सिविल सर्जन कार्यालय झाबुआ, सतीश कुमार टेलर लेब टेक्निशीयन, लुनियालाल चौहान लेखापाल मु.चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी झाबुआ, रमेश चन्द्र परमार हैण्डपम्प तकनीशियन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ, तुलसीराम चौहान सहायक ग्रेड 2 जलसंसाधन झाबुआ ,मान सिंह डामोर स्पोट सहायक लोक निर्माण विभाग झाबुआ, केगू सिहं डामोर सहायक शिक्षक बीईओ कार्यालय झाबुआ, डोली पुष्पा रावत सहायक शिक्षक बीईओ कार्यालय झाबुआ,रतन सिंह बरेला सहायक शिक्षक बीईओ झाबुआ, अजय कुमार माथुर सहायक शिक्षक बीईओ झाबुआ, जोगेन्द्र सिंह डुडवे यू0डी0टी0 बीईओ झाबुआ, बिजिया निनामा यू.डी.टी. बीईओ झाबुआ ,अम्बाराम सिंगाड हेड मास्टर बीईओ पेटलावद,तखत सिंह पंवार सहायक शिक्षक बीईओ पेटलावद,लालसिंह बारिया हेड मास्टर बीईओ पेटलावद,शकुनतला मुलेवा सहायक शिक्षक बीईओ पेटलावद, मेहताब सिंह भवर हेड मास्टर बीईओ राणापुर ,प्रभा शर्मा सहायक शिक्षक बीईओ राणापुर, दलसिंह राठौर सहायक शिक्षक बीईओ राणापुर, अनिता शुक्ला सहायक शिक्षक बीईओ राणापुर, देवीसिंह नायक सहा.शिक्षक बीईओ मेघनगर को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर एस एस मुजाल्दे अपर कलेक्टर झाबुआ, जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, मनोहरदास चौहान ,दिनेश पारगी, सहायक पेंशन अधिकारी विकास बघेल, सहायक कोषालय अधिकारी मगनसिंह यादव , पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ, कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *