झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले की रामा के ग्राम पंचायत छापरी की आजीविका मिशन की महिला एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा दीपावली पर एक लाख सत्तर हजार के फटाके विक्रस कर किस तरह से 70 हजार के आय प्राप्त की। उसकी व्याख्या कर दूसरी महिलाओं को समझाईश दी गई। उसी के चलते आज झाबुआ 27 अक्टूबर 2022 को प्रातः माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा विडियो क्रांन्फेसिग के माध्यम से मध्यप्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओ से रूबरू चर्चा की गई। झाबुआ की श्रीमती लीला पति महेश डामोर वनशिखा समूह ग्राम पंचायत छापरी विकास खण्ड रामा से चर्चा होनी थी किन्तु अपरिहार्य कारणो से चर्चा नहीं हो पाई। इस समूह के द्वारा दीपावली पर्व पर फटके विक्रय रूपये 1 लाख 70 हजार का किया गया जिसमें 70 हजार की आय प्राप्त हुई। वर्तमान में समूह आटो पार्टस, डीजे,त्यौहार सीजन सामग्री विक्रय कर नियमित अपनी आय को बडा रही है। वर्तमान में समूह के द्वारा धनतेरस पर आयशर वाहन क्रय कर 6 लाख 80 हजार में किया गया जिसकी मासिक आय लगभग 30 से 35 हजार है।
आयशर पर डीजे लगाकर निरन्तर आय प्राप्त करेगी। नौकरी करने वाले नही वरन नौकरी देने वाले बनेगे आय 5 हजार रुपए हो लेकिन उससे ज्यादा की मेहनत कर अपने कदम निरंतर आगे बढ़ते हुए कमा रहे है। जो की बहुत ही अच्छी आय है 70 हजार का लाभ मिला है। धनतेरस एवं डी जे में कन्वर्ड कर दिया है। जो किराया पर चलाएगे वह आय मासिक आय होगी। बहुत-बहुत बधाई जैसे हमारे माननीय प्रधान मत्री कहते है हमें नौेकर नहीं नौेकरी देने वाला बनना है जैसे हमने आयशर वाहन पर डीजे पर एक ड्रायवर एक-एक सहायक नौकरी दे रहे है। जो आय प्राप्त हो रही है उसके थोडी सी बचत करे। जिससे बडा व्यवसाय खोल सके।
माननीय मुख्यमत्री जी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को भाई दुज की शुभकामना दी एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से निरन्तर अपना व्यवसाय एवं अपनी आर्थिक समृद्धि को बढाए। शासन निरन्तर आपका सहयोग करेगा। मुझे खुशी है कि हमारी बहने निरन्तर आगे बढ रही है नये-नये व्यवसाय के माध्यम से अपनी आय को दुगना कर रही है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव के द्वारा महिलाओं को अधिक से अधिक आय बढाने के लिये निरंतर प्रयत्नशील रहने एवं समूह के द्वारा आपस मे क्रय विक्रय को बडावा देने के लिये कहां गया। नये-नये व्यवसाय से जुडने एवं जो महिलाए कम कमा रही है और जो ज्यादा आय प्राप्त कर रही है। इसमें अन्तर इतना ही है कि वे सही जगह अपना इन्वेस्टमेन्ट कर रही है।