उत्कृष्ट विघालय के मैदान में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि झुम उठे।
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 1 नवम्बर, 2022 आज 1 नवम्बर 2022 मंगलवार प्रातः 11 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के मेदान में मध्यप्रेदश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्य अतिथि कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई।
इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाभर, सांसद रतलाम-झाबुआ गुमानसिंह डामोर, विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ कांतिलाल भूरिया, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एडीएम एस एस मुजाल्दा, एस डी एम सुनिल कुमार झा मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाया और मध्यप्रदेश गाान भी गाया। माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह के द्वारा सभी को मध्यप्रदेश के सर्वांगिण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संकल्प दिलाया। समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें नवीन महाविद्यालय छात्रावास एवं शारदा विघा मंदिर के उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया,एवं शासकिय बुनियादी हाईस्कूल एवं शासकिय चन्द्रशेखर आजाद महाविघालय की प्रस्तुति को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय झाबुआ को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह स्थल पर स्पोर्टस आफिसर कुलदिप धबाई के द्वारा स्कूली बच्चों के साथ ड्रम बजाकर पीटी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह स्थल पर अतिथियों के द्वारा लोकतंत्र सेनानी योगेन्द्रर भावसार,विमल काठी,मसूर भूरिया को शाल,श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया।
कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीयों की टिम द्वारा आदिवासी संस्कृति पर बनाया गीत श्रीमती अन्नु भाभर एवं कुसुम भूरिया के नेतृत्व में आदिवासियो का मेला रे छोरा-छोरी नाचे रे धम्मा-धम्म भई धम्मा-धम्म, टंट्या मामा ना पोरिया हरिया कामठी वाला रे धम्मा-धम्म भई धम्मा-धम्म पर सांसद,विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी नृत्य में शामिल होकर झुम उठे। हर्षोंउल्लास का वातवरण समारोह स्थल पर देखने लायक था।
इस दौरान वनमण्डलाधिकारी वन मण्डल हरेसिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग गणेश भाभर, सीएमएचओ डाॅ.जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी एस बघेल,डिप्टी कलेक्टर एल एन गर्ग, भाजपा महामंत्री सोमसिंह सोलंकी,पूर्व भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि,समस्त जिलाधिकारी, कर्मचारी,शैक्षणिक संस्थाओ के प्राचार्य एवं शिक्षक,छात्र-छात्राएं एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का गरिमामय संचालन प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि झाबुआ श्रीमती सीमा त्रिवेदी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विघालय झाबुआ हरिश कुण्डल के द्वारा किया गया