मानगढ़ धुली वंदना को लेकर पेटलावद से महिला पुरुषो का जत्त्था हुआ रवाना हिंदू जागरण मंच ने पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर किया जत्था रवाना

पेटलावद से गजेन्द्र बैरागी की रिपोर्ट

पेटलावद । मानगढ़ धूली वंदना को लेकर पेटलावद से महिला पुरुषों का जत्था हुआ रवाना, उल्लेखनीय है कि मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर शिवगंगा समग्र ग्राम विकास परिषद के तत्वाधान में चार पहिया वाहनों से आज स्थानीय मंडी प्रांगण से रवाना हुए सबसे बड़ी बात यह है कि जो लोग मानगढ़ जा रहे है वे अपने निजी खर्च और समय देकर भारी संख्या में लोग इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुचेगे साथ ही समाज के लोग जो बलिदान हुए हैं। उन्हें याद किया जाएगा ताकि समाज की संस्कृति विलुप्त ना हो इसके लिए मानगढ़ में जनसैलाब देखने को मिलेगा मानगढ़ रवाना होने से पहले यहां पर हिंदू जागरण मंच ने जा रहे लोगों को तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत सत्कार कर उन्हें रवाना किया

Exit mobile version