Featured

झकनावदा नगर मे 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा निप्र 28 सितम्बर से नगर मे 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा। जो की श्री हनुमान जी महाराज के द्वारा की जाएगी। जो की झकनावदा नगर के क्षत्रिय सीरवी समाज की धर्मशाला मे दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी अतः नगर के समस्त नगरवासियो से अनुरोध हैं की आप इस कथा का स्मरण करने जरूर पधारे।

आयोजक :- श्री हनुमान जी महाराज ओर उनकी टीम के द्वारा इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो की शांति पुंज आश्रम रिठैया प्रयाग राज से पधारे हे ओर रात्रि उसी धर्मशाला मे विश्राम रहेगा।

जय श्री राम जय श्री राम

Exit mobile version