_बरसो से जमे भावगढ़ थाने मे प्रधान आरक्षको ने फरियादि के साथ अश्लील व अभद्र व्यवहार करना पड़ा भारी |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

_*अश्लील गाली-गलौच, अभद्र व्यवहार करने पर प्रधान आरक्षक मोहन लाल शर्मा व प्रधान आरक्षक सम्मत सिंह को मंदसौर एसपी द्वारा सस्पेंड किया गया।

     भावगढ़ थाना अंतर्गत के गुम इंसान प्रकरण क्रमांक 31/23 एवं 32/23 की जांच कार्यवाहक सउनि हीरालाल अटोलिया द्वारा की जा रही है। जिन प्रकरणों में गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम गुजरात रवाना की गई थी। मामले मे संज्ञान में आया है कि उक्त टीम के सदस्य कार्य० प्रधान आरक्षक 322 मोहनलाल शर्मा थाना दलौदा एवं कार्य० प्रधान आरक्षक 225 सम्मतसिंह थाना भावगढ़ द्वारा इस दौरान  फरियादी पक्ष के साथ अश्लील गाली-गलौच, अभद्र व्यवहार कर प्रताड़ित किया गया। जिस संबंध में एक लिखित शिकायत पत्र भी प्राप्त हुआ है।जिसमे संपूर्ण मामले के प्रस्तुत तथ्यों के अवलोकन से प्रथम दृष्टया कार्य प्रधान आरक्षक 322।         

मोहनलाल शर्मा थाना दलौदा एवं कार्य०प्रधान आरक्षक 225
सम्मतसिंह थाना भावगढ़ का गंभीर कदाचरण परिलक्षित होने से उक्त दोनों कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र मंदसौर संबद्ध किया जाता है।
निलंबित कार्मिकों को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा वे बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।*

Exit mobile version