Uncategorized

धन्य हुई दलोदा क्षेत्र की जनता जिन्हें दलोदा थाने जैसे थाना प्रभारी मिले

रिपोर्ट विक्रम सिंह राजपूत

धन्य हुई दलोदा क्षेत्र की जनता जिन्हें दलोदा थाने जैसे थाना प्रभारी मिले जी हां एनडीपीएस में मशगूल जिले की खाकी में से एक बंदा ऐसा भी है जिसने पुलिसिंग का एक नया चेहरा जनता के बीच उकेरा… ये वो चेहरा है जिससे पुलिस शब्द सुनकर जनता दूर भागने की बजाए शायद मिलने को तरसती हो वो है दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार नवरात्रि व दशहरे की जिम्मेदारी के बावजूद थाना प्रभारी ने धुंधडका खेड़ापति बालाजी मंदिर पर पहुंचकर नवमी के अवसर पर मासूम कन्याओं के माथे पर तिलक लगाकर व भोज आयोजित करते हुए सामाजिक पुलिसिंग का एक बेहतर जिता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *