अल्लाह की बारगाह में 85 जने निकले उमराह करने जिनका समाज जनों ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालकर किया विदा वह कहीं आंखें हुई नम मंदसौर से मंगलवार को 85 जनों का दल मक्का मदीना उमराह के लिए रवाना हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने गले मिलकर हज पर जाने वाले लोगों के लिए दुआ मांगी वही समाज के कई लोगों की आंखें भी अपने परिजनों को मदीना शरीफ बेचते हुए आंखें नम हुई जहां पर उमरा जा रहे लोगों को बैंड बाजों के साथ मदीने वालों से मेरा सलाम कहना के नाते पाक कव्वाली पढ़ी गई
वह नेहरू बस स्टैंड पर उमराह पर जाने वालों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया वह स्वागत करता में साजिद मंसूरी शानू शाह सरफराज खान हारुण खान नौशाद मंसूरी वसीम खान शाहिद भाई साबिर निहाघर सवेरे का नाश्ता दिया गया वाह इन सबको रेलवे स्टेशन से इनको विदाई दी गई