Featured

अल्लाह की बारगाह में 85 जने निकले उमराह करने जिनका समाज जनों ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालकर किया विदा

अल्लाह की बारगाह में 85 जने निकले उमराह करने जिनका समाज जनों ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालकर किया विदा वह कहीं आंखें हुई नम मंदसौर से मंगलवार को 85 जनों का दल मक्का मदीना उमराह के लिए रवाना हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने गले मिलकर हज पर जाने वाले लोगों के लिए दुआ मांगी वही समाज के कई लोगों की आंखें भी अपने परिजनों को मदीना शरीफ बेचते हुए आंखें नम हुई जहां पर उमरा जा रहे लोगों को बैंड बाजों के साथ मदीने वालों से मेरा सलाम कहना के नाते पाक कव्वाली पढ़ी गई
वह नेहरू बस स्टैंड पर उमराह पर जाने वालों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया वह स्वागत करता में साजिद मंसूरी शानू शाह सरफराज खान हारुण खान नौशाद मंसूरी वसीम खान शाहिद भाई साबिर निहाघर सवेरे का नाश्ता दिया गया वाह इन सबको रेलवे स्टेशन से इनको विदाई दी गई

Exit mobile version