रिपोर्ट – पंकज सिंह ठाकुर
खरगोन | मानवाधिकार सहायता संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर सोनुसिंह जी के निर्देशानुसार एवं आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर हाफिज काजी साहब के मार्गदर्शन मे शासकीय द्रष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्तर माध्यमिक विद्यालय खरगोन के अधीक्षक नरेंद्र खोडे जी एवं मानवाधिकार सहायता संघ युवाप्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शाहिद खान एवं अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष साजिद पठान अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष समीर शैख कसरावद तहसील महासचिव असलम खान खरगोन जिला महासचिव इमरान कुरेशी खरगोन जिला महासचिव आजम खान युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष इमरान खान फिगार रियाज साहब एवं विद्यालय के स्टाॅप द्वारा झण्डा वंदन किया गया साथ विद्यालय के छात्रो दिव्यांग दृष्टि बाधित कार्तिक, पुनम, मिलिंद, गोपाल, संजय, विजय, ने संगीत एवं राष्ट्रीय गीत अपनी खुबसूरत वाज से गाया गया साथ ही दिव्यांग श्रवण बाधित छात्र सोनू तोमर , जय प्रकाश द्वारा डांस किया गया एवं अब्दुल्ला, भारत, जय प्रकाश, अनिल, तोमर, द्वारा सांकेतिक भाषा मे राष्ट्रगान गान गाया गया
साथ ही मानवाधिकार सहायता संघ मध्यप्रदेश द्वारा युवाप्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शाहिद खान एवं मध्य-प्रदेश रत्न मरहूम मुस्ताक खा जी की बिटिया अलीना खान एव खरगोन टीम के व विद्यालय अधीक्षक नरेंद्र खोडे के हाथो से सिल्ड के रुप मे प्रथम पुरस्कार अब्दुल्ला खान द्वितीय पुरस्कार हीरालाल वास्कले तृतीय पुरस्कार सुरपाल लोहारे को दिया गया ।
रियाज फिगार साहब ने अपनी खुबसुरत अवाज से राष्ट्रीय गीत गाए
अंत मे सभी छात्रो एवं शिक्षको को मिठाई खिलाकर समापन किया गया।