3 टैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते जप्त किए गए है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 07 जुलाई, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई को सुबह-सुबह अभियान चला कर झाबुआ, राणापुर और पारा में आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की गई। जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को बगैर वैधानिक पारपत्र के अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर,मौके से जप्त कर थाना राणापुर की अभिरक्षा में दिया गया है । इन जब्तशुदा वाहनो पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनि निरीक्षक शंकर कनेश व होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे।

Exit mobile version