भोपाल में होने वाली राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में आलोट की 3 बालिकाओ का हुआ चयन

शुजालपुर में आयोजित संभागस्तरीय प्रतियोगिता में हासिल की जीत: भोपाल में होने वाली राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खेलेंगे आलोट के खिलाड़ी

आलोट संवाददाता – अतुल वर्मा

आलोट– संभागस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता शुजालपुर में आयोजित हुई जिसमें एकीकृत शासकीय हाई स्कूल विक्रमगढ़ की खिलाड़ी निर्मला राठौर ने जूनियर बालिका वर्ग में 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कराड़िया की खिलाड़ी अनिशा ने जूनियर वर्ग गोला फेंक में प्रथम स्थान व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट की खिलाड़ी पायल योगी ने सीनियर वर्ग में 100 मीटर व 200 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी भोपाल में होने वाली राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खेलेंगे। चयन पर खेल एवम युवा कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, प्राचार्य विनोद सिसोदिया, लक्ष्मण सिंह कटारा, इमरान मुल्तानी ने हर्ष व्यक्त किया है एवम आलोट विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा, बद्रीलाल बसेर ने नगरवासियों को इस पर शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version