माही नहर मे गिरने से 27 वर्षिय शंकरसीह भूरिया की हुई मौत।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

रायपुरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम सागडीया बावडी अजबबोराली मार्ग के बिच बने अंधे मोड़ की वजय से रात्रि के समय माही नहर पर बने पुल से मोटरसाइकिल सवार अचानक से सीधे माही नहर में गिर जाने से मौत उसकी मृत्य हो गयी। बताया जा रहा हैं की रात्रि मे गिरने से पता नही चला। जब रोजाना की तरह आस पास के खेती लड़ने वाले नागरिक सुबह उस रास्ते से गुजरे तो पता चला की अंदर कोई गिरा पड़ा है तब ग्रामीणों ने नजदीकी रायपुरिया थाने पर सूचना दी।

पुलिस मोके पर पहुंची ओर उनके द्वारा मिली जानकारी अनुसार मृत व्यक्ति जो की कल रात्रि में एक युवक बावड़ी तरफ से आ रहा था। ओर इस रास्ते पर बने अंधे मोड़ का मृतक द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते गाड़ी समेत नहर मे गिर गया। यही करण हो सकता हैं की अंधा मोड़ दिखाई नहीं देने से पुल के नीचे जा गीरा। ओर जब आज सुबह जब राहगीर अपने खेतों की ओर जा रहे थे तब उन्हें नहर के अंदर लाश दिखाई दी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। ओर हम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव बाहर निकाला ओर उसके चेक करते समय उसका आधार लार्ड मिला जिसमे उसका नाम शंकर सिंह भूरिया पिता शान्तु भूरिया के रुप मे कि गई आधार कार्ड के अनुसार थाना प्रभारी राजकुमार कुसारिया ने बताया की प्रथम दृष्टया तो गिरने की बात सामने आ रही है।

मौके पर जामली हल्का पटवारी दीपक ठाकुर मौजूद परिजनों का इंतजार कर रहे हैं लाश का पीएम करने के लिए वही थाना प्रभारी आगे बताते हुए कहा कि घटना की विवेचना की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक इस अंधे मोड पर 6 से 7 घटनाएं घट चुकी है लेकिन विभाग इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है

Exit mobile version