सुवासरा निप्र | राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था श्री शिवम शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति सुवासरा ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुराडिया प्रताप एवम आरसीएम कंपनी के सदस्यों के साथ ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया श्री शिवम संस्था के अध्यक्ष पंकज काला ने सभी को सोलर ऊर्जा की महत्त्वता बताई एवम कहा की नई पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण बेहद आवश्यक है सभी लोग ऊर्जा का अपव्यय रोकने एवम ऊर्जा की बचत की शपथ लेकर राष्ट्र हित में अपना योगदान दे उपस्थित सभी लोगो को मप्र शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवम ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने हेतु उषा एप की जानकारी भी दी इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने उर्जा संरक्षण करने का संकल्प लिया इस अवसर पर श्री शिवम संस्था,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुराडिया प्रताप, एवम आरसीएम कंपनी के सदस्य रिटायर्ड टीचर एस सी गौड़,अशोक बदगोतिया,प्रधान सिंह नितेश राठौर,अर्जुन बैरागी एवम और भी अनेक सदस्य उपस्थित रहे।।