पंकज बेरागी की रिपोर्ट
सुवासरा (निप्र)
*दिनांक 23 मार्च 2023 को महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा मे ‘यूथ महापंचायत’ 2023 का माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 1:00 से 2:30 तक भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण महाविद्यालय मे किया गया। जिसमे महाविद्यालय के विधार्थियो ने सहभागिता क़ी।
*इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मध्य प्रदेश में लागू युवा नीति के बारे में एवं भविष्य में युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियो और उनके रोजगार से संबंधित विषयों पर बताया गया। मुख्यमंत्री जी ने छात्र हितग्राही योजनाओं का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान कर लाभान्वित किया, इसमें गांव क़ी बेटी योजना और जनकल्याण योजना सम्मिलित है। कार्यक्रम में प्रदेश क़ी युवा नीति लांच की। इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने की बात कही। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के सांसद प्रतिनिधि श्री राहुल जी मुजावदिया एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र बैरागी के साथ महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
