झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
शीतला सप्तमी मंदिर में पूजा अर्चना कर नारीयल फोड़ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की
टांडा बरूड़़ निप्र यहा ग्राम टांडा बरूड़़ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को भाद्र शुक्ल पक्ष की तिथि सप्तमी के अवसर पर ग्राम की महिलाओं ने सुबह के समय ठंडे पानी से स्नान करने के बाद पुजा की आरती लेकर सुहागिन महिलाएं शीतला माता मंदिर पर पहुंचकर माता शीतला सहित अन्य देवी मंदिरों में पहुंच कर पुजन सामग्री से पूजा अर्चना कर नारीयल फोड़ कर अपने पति एवं परिवार की सुख समृद्धि की कामना से व्रत रख कर माता शीतला सप्तमी की कथा सुनी शीतला सप्तमी के एक दिन पूर्व ही भोजन बनाने की प्रथा है इसलिए महिलाओं ने शुक्रवार को ही भोजन बनाके रख लिया क्योंकी सप्तमी के दिन घर में ना तो चाय बनती यहां तक कि इस दिन बासी भोजन करने का नियम है पुरा परिवार को ठंडे पानी से स्नान करना होता है साथ ही ठंडा बासी भोजन करने की परम्परा का पालन किया जाता है जिससे माता शीतला प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती भूल किसी से गलती हो जाए तो माता की पूजा अर्चना कर माफी मांग लेना चाहिए