रिपोर्ट पंकज बैरागी सुवासरा
सुवासरा (निप्र)
दिनांक 01 दिसंबर 2022 को शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में विश्व बैंक परियोजना पोषित मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना अंतर्गत महिला स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. स्नेहिल जैन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुवासरा थे जिन्होंने महिला स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न रोग संक्रमण उनके घरेलू एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी ने की, कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र वर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार, श्री भूपेंद्र रठा, डॉ भूरसिंह निंगवाल, सुश्री अंजलि व्यास,राजेश कल्याण एवं अरविंद जोशी उपस्थित रहे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यशाला का लाभ प्राप्त किया। समस्त कार्यक्रम विश्व बैंक प्रभारी सुरेश देवड़ा के निर्देशन में संपन्न हुआ।