झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावद में 19 सितम्बर को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री का दोरा रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माननीय विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
अब देखना यह होगा की क्या उनको पहले के वादे याद रहेंगे।
पिछली बार जब पेटलावद में ब्लास्ट हुआ था उसको लेकर बड़े बड़े वादे किये थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए है। ओर क्या अब भी उन परिवार वालों को आशवासन हि दिया जायेगा।
ओर क्या झाबुआ जिले मे हो रहे भरष्टाचार पर भी कार्यवाही करेंगे।
जनता जानना चाहती है की आप पेटलावाद आ रहे है पर क्या लोगो की समस्या का समाधान करेंगी या सिर्फ दोरा कर बड़े बड़े नेताओं से मिलकर निकल जाएंगे।
क्योकि अभी कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री भी आये ओर बिना लोगो की समस्या सुने निकल गये तो क्या आप भी वही करेंगे।
पेटलावाद तक आये ओर पास हि टप्पा तहसील का लोकार्पर्ण करना था तो पेटलावाद मे हि करके निकल गये।
अब देखना यह होगा की पार्टी के व प्रदेश के मुख्यमंत्री भी क्या भाषण देते हैं और किस तरह से अपने उधबोधन मे क्या क्या बोल कर जनता को सम्बोधित करेंगे। मिलते हैं 19 सितम्बर को पेटलावाद मे बने रहे हमारे साथ अगली खबर मे फिर मुलाक़ात होगी।