सिंगोली। तहसील क्षेत्र के में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पानी से भरे टैंक में गिरने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद सिंगोली पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटनाक्रम मंगलवार की देर रात का सिंगोली तहसील के ग्राम झांतला का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झांतला निवासी मुकेश कुमार शर्मा का चार वर्षीय बालक प्रशांत खेलते हुए अचानक पानी के टैंक में गिर गया। पानी में गिरने की अवाज सुनते ही परिजन टैंक के पास पहुंचे, और टैंक में उतरकर बालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बालक की मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सिंगोली शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना के बाद परिवार ने अपने घर का चिराग खौ दिया। जहां एक और परिवार में मातम पसरा हुआ है, तो वहीं दूसरी और गांव में भी शोक की लहर छा गई है।