Uncategorized

हवाओं के रूख से बदला मौसम, कई जिलों में कोहरे-ठंड का अलर्ट, अगले हफ्ते फिर बूंदाबांदी के संकेत|

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ते ही हवाओं के रुख बदल गया है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आ गया है। तापमान गिरने से ठंड का अहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बादल और कोहरा छाया रहा, कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हुई।आज बुधवार को एक दर्जन से ज्यादा जिलों कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।फिलहाल 2-3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, अगले हफ्ते नया सिस्टम बनने से फिर बूंदाबांदी के संकेत है।

आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक , वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगे बढ़ने से बुधवार गुरूवार से फिर मौसम में बदलाव दिखाई देगा ।आज छतरपुर, रीवा, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया और शहडोल, दतिया, मुरैना निवाड़ी, ग्वालियर और भिंड जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से लेकर घना कोहरा छा सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की आसार नजर आ रहे हैं।

क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है और पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर भारत से लेकर मध्य प्रदेश तक बना हुआ है। इसके चलते हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है।दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक द्रोणिका बनी रहने से अरब सागर से कुछ नमी मिलने लगी है जिससे जबलपुर संभाग के जिलों में बादल रह सकते हैं।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *