Uncategorized

जिले में 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को मतदान होगा और 3 दिसम्बर 2023 रविवार को मतगणना होगी

जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गई।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

झाबुआ। 1 नवम्बर, 2023 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 30 अक्टूबर तक किया गया। अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद द्वारा की गई।

झाबुआ विधानसभा से कुल 9 अभ्यर्थिओ ने अपना नाम दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र 193- झाबुआ मे 9 अभ्यर्थियो जिनमे भानू भूरिया (बीजेपी),विक्रांत भूरिया (कांग्रेस), धनसिंह बारिया (निर्दलीय), जेवियर मेड़ा (निर्दलीय), कलमसिंह भाबोर (निर्दलीय), अमरू गुण्डिया (निर्दलीय), गब्बरसिंह (भारतीय आदिवासी पार्टी), बालु निनामा(बहुजन समाज पार्टी), अमरा भाबोर(निर्दलीय) के फॉर्म मान्य किये गए हैं।

थांदला विधानसभा मे 9 अभ्यार्थीओ ने नाम दाखिल किए है।

विधानसभा क्षेत्र 194- थांदला मे 9 अभ्यर्थियो जिनमे कलसिंह भाबोर (बीजेपी), वीरसिंह भूरिया (कांग्रेस), इलियास मचार (बहुजन समाज पार्टी), तोलसिंह भूरिया(जनता दल यूनाईटेड), मनीष मुनिया (भारतीय ट्राईबल पार्टी), माजु डामोर (भारत आदिवासी पार्टी), उदेसिंह मचार(निर्दलीय), तानसिंह मईडा (निर्दलीय), बाबू डामोर (निर्दलीय) के फॉर्म मान्य किये गए है।

पेटलावाद विधानसभा मे 9 अभ्यार्थीओ ने नाम दाखिल किए है।
विधानसभा क्षेत्र 195-पेटलावद में 9 अभ्यर्थियो जिनमे निर्मला दिलीपसिंह भूरिया(बीजेपी), वालसिंह मेंड़ा(कांग्रेस), कोमलसिंह बापू सिंह डामोर(आम आदमी पार्टी), रामचन्द्र जवरा सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), इंजिनियर बालू सिंह गामड़ (भारत आदिवासी पार्टी), रामेश्वर सिंगाड़ (निर्दलीय), अकमाल सिंह डामोर (निर्दलीय), प्रेमसिंह भूरिया (निर्दलीय), सतन कटारा(निर्दलीय) के फॉर्म मान्य किये गए हैं।

नाम वापस लेने की प्रक्रिया 2 नवम्बर को रहेगी।

अभ्यर्थी 02 नवम्बर 2023 गुरूवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को मतदान होगा और 3 दिसम्बर 2023 रविवार को मतगणना होगी।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *