Uncategorized

इन्दौर धारा 144 के तहत जारी इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता के तहत होगी दंडात्मक कार्यवाही |

ब्यूरो रिपोर्ट इन्दौर
जनसम्पर्क, इंदौर*

कुओं बावड़ी के साथ साथ खुले बोरवेल के संबंध में भी कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया आदेश। धारा 144 के तहत जारी इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता के तहत होगी दंडात्मक कार्यवाही*

इंदौर जिले की सीमा क्षेत्रान्तर्गत अनुपयोगी अथवा खुले पड़े हुए बोरवेल को लोहे के मजबूत ढक्कन / केप से नट बोल्टों की सहायता से मजबूती के साथ बंद रखने के आदेश।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश किये जारी।
आदेश तत्काल प्रभाव से किया गया लागू।
अनुपयोगी व खुले नलकूपों / बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने संबंधी घटनाओं के दृष्टिगत जारी किये आदेश।
जिन बारेवेल का उपयोग नहीं किया जाता है या जिन बोरवेल में मोटर नही डाली है तथा जिनमें बोर केप नहीं लगा हुआ है, उक्त खुले बोरो में बोर केप संबंधित मकान मालिक / किसान / संस्था को लगवाये जाने हेतु किया गया आदेशित ।
संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट क्षेत्र का भ्रमण कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *