झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 21 अक्टूबर, 2022 आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को 11 बजे कलेक्टर महोदया श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में झाबुआ जिले के सभी बैंक समन्वयकों के साथ बैठक करके मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संचालित बैंकों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमन वैष्णव, अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ साथ विभिन्न शासन प्रायोजित योजनाओं के जिलाधिकारी उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर महोदया द्वारा समस्त संबंधित योजनाओं में अभियान में प्राप्त हुए समस्त प्रकरणों को दिनांक 27 अक्टूबर 2022 तक निपटारा सुनिश्चित करने तथा जनसेवा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की संख्या शून्य करने के निर्देश दिए। अन्त में अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।