रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी
डूंगला। कस्बा निवासी एक श्राविका द्वारा 61 उपवास की तपस्या करने पर जैन समाज द्वारा शनिवार को वरघोड़ा निकाला गया।
कस्बे में विराजित स्पष्ट वक्ता धर्म मुनि महाराज के शिष्य केशव मुनि व चाक्षु मुनि के सानिध्य में इस चातुर्मास काल में ऐतिहासिक तपस्याएं हुई हैं। कस्बा निवासी लक्ष्मी देवी मेहता द्वारा शनिवार को 61 उपवास की तपस्या पूर्ण की गई। इस मौके पर शनिवार को उनके आवास से वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा सदर बाजार, बस स्टैंड, दानी मोहल्ला होते हुए जैन दिवाकर प्रवचन हॉल पहुंचा जहां जैन समाज की ओर से मेहता का सम्मान किया गया। इस दौरान शॉल ओढ़ाने की बोली लगाई गई जो धनराज नागोरी परिवार द्वारा 41 उपवास करने की लगाई गई। इसी प्रकार माला पहनाने की बोली 35 उपवास की मेहता के परिवारजनों द्वारा लगाई गई। इस दौरान श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से मेहता को अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। बैंड बाजों के साथ निकाले गए वरवड़े में सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के श्रावक श्राविका युवक युवतियां शामिल थे। इस दौरान सभी जयकार करते हुए चल रहे थे। इस दौरान जैन श्रावक संघ के संरक्षक शेषमल दाणी, अध्यक्ष शांतिलाल मेहता, मंत्री कनक मल जैन, उपाध्यक्ष धर्मचंद पितलिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीलाल मोगरा, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बसंती लाल मेहता, मंत्री बसंतीलाल नागोरी, जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पुखराज दक, मंत्री मनीष दाणी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे ।