चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी रेल मार्ग का 31 जुलाई को उद्घाटन करने आ रहे रेल मंत्री श्री आश्विन जी वैष्णव और प्रतापगढ़ कलेक्टर श्री सौरव स्वामी का वैष्णव वैरागी समाज ने स्वागत करने का निर्णय लिया है और समाज को संगठित करने पर भी विचार विमर्श किया गया । समाज सरक्षक और वकील साहब श्री मदन प्रसाद जी वैष्णव के निर्देशानुसार संगठन को मजबूत करने के लिए आज कार्यकारणी गठित कर सर्वसम्मति से संजय कुमार वैष्णव डेलवास को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।अध्यक्ष संजय कुमार वैष्णव ने अपने समाज को लेकर एकजुट होकर समाज के केंद्रीय रेल मंत्री श्री आश्विन जी वैष्णव और प्रतापगढ़ कलेक्टर श्री सौरव स्वामी के स्वागत समारोह में अधिक से अधिक समाजजन भाग ले और समाज की विभिन्न मांगो को लेकर भी एक ज्ञापन देने के लिए अपील की है इस दौरान वैष्णव वैरागी समाज के लक्ष्मीनारायण दास डेलवास रमेश वैष्णव डेलवास , प्रमोद कुमार वैष्णव तलावदा, सुरेश नाडाखेड़ा , राधेश्याम ,जगदीश विनायका, विनोद बोहेड़ा मोहन दास सेठवाना, सूर्यप्रकाश दूधी तलाई सहित कई समाजजनों ने भाग लिया