रिपोर्ट – सोनू पाटीदार
रतलाम | आलोट में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने 6 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आलोट निवासी मनोज तलेरा के मकान से बीती रात चोरों ने नगदी और ज्वेलरी चुरा ली। जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। बदमाश घर में पीछे के रास्ते से घुसे और घर में संदूक में रखे 5 लाख से अधिक नगद और 200 ग्राम चांदी चुरा कर ले गए। सुबह करीब 3:00 बजे घर के लोगों को संदूक टूटा हुआ देखकर चोरी की वारदात की जानकारी लगी। जिसके बाद आलोट थाना पुलिस को सूचना दी गई । आलोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार जनों से चोरी गए सामान की जानकारी ली है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात चोरों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।गौरतलब है कि रतलाम जिले में लगातार चोरी की वरदा के सामने आ रही है लेकिन रतलाम पुलिस को चोर गिरोह को पकड़ने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।