सुवासरा (निप्र)मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत लॉडली लक्ष्मी योजना 2.0 उत्सव में आज सुवासरा आंगनवाड़ी केंद्रों में सामुहिक रांगोली और व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय आयी बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया लॉडली लक्ष्मी योजना के सर्टिफिकेट वितरित किये गए जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष सविता बालराम परिहार ,नगर परिषद पार्षद राकेश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह मेहर,जगदीश राठौर ,खदिर मुंशी ,पल्लवी मांदलिया ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपा हरवानी,टीना सोनी सामाजिक कार्यकर्ता,महिला मोर्चा की सदस्य रीना शर्मा ,रमा सोनी,ज्योति सोनी,शिवानी शर्मा,समस्त कार्यकर्ता सहायिका महिलाएं लॉडली बालिकाएं उपस्थित हुई ।कार्यक्रम का आभार सोनल उबेजा पर्यवेक्षक ने माना।