आरोपी के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम अफीम की0 300000 रू व सफेद रंग की i-20 कार क्र0 RJ20CF3400 की0 500000 रु की जप्त की गई ।
श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्रीमती सोनु परमार , एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड एवं नशामुक्ति अभियान के तहत निरीक्षक बी. एस. गौरे थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में अवेध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते किया गिरफ्तार ।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.10.22 को उप निरीक्षक भारत कटारा को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रग की i-20 कार से सीतामऊ से गरोठ होते हुए राजस्थान तरफ अफीम किसी को देने वाला है , मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक बी. एस. गौरे थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताई गई सुचना के अनुसार तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गयी जो कछालिया फण्टा शामगढ रोड पर नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये की एक सफेद रंग की i-20 कार शामगढ तरफ से आते दिखाई दी जिसे रोककर चेक करते नाम पता पुछते अपना नाम नरेन्द्र सिँह श्रवण सिँह राजपुत उम्र 30 नि0 ग्राम महुआ थाना सीतामऊ का होना बताया जो कार की तलाशी लेते कार से अवेध मादक पदार्थ अफीम कुल 2 किलो 900 ग्राम की0 300000 रु एवं एक सफेद रग की i-20 कार क्र0 RJ20CF3400 की0 500000 रु जप्त की गई । आरोपी नरेन्द्र से उक्त मादक पदार्थ अफीम के बारे मे पुछते उक्त अफीम भारतराम पाटीदार नि0 ग्राम गंगाखेडी मन्दसौर से लाना बताया व यह अफीम अजहर पिता अजीज नीलगर नि0 भवानीमण्डी जिला झालावाड को देने जाना बताया । जो आरोपी नरेन्द्र को विधिवत गिरफ्तार कर बाद वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 430/22 धारा 8/18 ,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :- 1. नरेन्द्र सिँह श्रवण सिँह राजपुत उम्र 30 नि0 ग्राम महुआ थाना सीतामऊ
फरार आरोपीयो के नाम :- 1. भारतराम पाटीदार नि0 ग्राम गंगाखेडी मन्दसौर
2. अजहर पिता अजीज नीलगर नि0 भवानीमण्डी
जप्त मश्रुका :- अवेध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 900 ग्राम की0 300000 रू व i-20 कार क्र0 RJ20CF3400 की0 500000 रू0 जप्त की गई ।
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी. एस. गोरे थाना प्रभारी गरोठ , उनि0 नितिन कुमावत, उनि भारत कटारा , आर0 744 तुलसीराम , आर0 862 रिंकु राजपुत , आर. 570 राहुल पाँचाल, का सराहनीय योगदान रहा।