झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 08 जुलाई 2022 प्रातः कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वन महोत्सव में जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1-में सघन वृक्षारोपण किया। यहां पर लगभग 1200 पौधे रोपे जाएगें। जिसमें आज 51 पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण में वनमण्डलाधिकारी वन मण्डल झाबुआ हरेसिंह ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, रेंजर आफिसर हरिशंकर पाण्डे, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या, प्रभारी प्राचार्य नवोदय विद्यालय झाबुआ, सीएमएचओ डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर, उप संचालक किसान कल्याण नगीन रावत एवं वन विभाग अमला उपस्थित था।

इस दौरान कलेक्टर सोमेश ने कहा कि झाबुआ में हरित क्रांति के लिए सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला अधिकारियों को भी टी.एल.की बैठक में निर्देश दिए गए है कि अपने क्षेत्र में अर्थात प्रति जनपद पंचायत में कम से कम 4 हजार सीड बॉल बनाए जाएगें। जिले में लगभग सीड बॉल के माध्यम से कैंपियन चलाया जाएगा जिसमें 25000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें स्कूली बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य इस समय नीम के बीज, आम के बीज एवं अन्य पौधों के बीज पर्याप्त मात्रा में हमारे आस-पास उपलब्ध रहते है। उसकी मिट्टी में एक बीज रखकर उसे ऐसे स्थान पर रखा जाए जहां वह पौधे का रूप में विकसित हो जाए। मिश्रा ने आव्हान किया है कि बरसात के मौसम में पौधों के लिए एक अनुकूल समय है इसका सदुपयोग कर पौध रोपकर इस पूनित कार्य में सहभागी बने। झाबुआ की वन संपदा को बढाने में सहयोग करें।