रिपोर्टर मोहन दास वैरागी चित्तौड़गढ़
नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के तत्वाधान में डूंगला के राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्वेता सामर के नेतृत्व में गांव पिराना, देवी पूरा, में लंबी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। घोड़ाखेड़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दौड़ एवम 2.0 स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत मदर टेरेसा महिला मंडल ने गांव में सफाई की एवम लोगो को बताया गया की साफ सफाई कार्य के लिए प्ररित किया । इस दौरान महेंद्र राजपूत, गोपाल मेघवाल,पलक ,पूजा कुंवर , कुलदीप सिंह कुंवर, मंडल अध्यक्ष पायल कुंवर ने कार्यक्रम कराया और शपथ ली कार्यक्रम की ओर बताया हम अपने गांव मंडल के साथ महीने में 4 दिन सफाई करेगे इसी के साथ स्वच्छ भारत महीने से चल रहा कार्यक्रम क्लीन इंडिया का समापन किया गया ।