डूंगला उपखंड की ग्राम पंचायत रावतपुरा के गांव घोड़ों का खेड़ा, रावत बस्ती के निवासी
उदयपुर जिले के कानोड़ निकटवर्ती खेड़ी चौराया के पास दोपहर 3 बजे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में 27 घायल कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया। और 7 घायल लोगों को उदयपुर रेफर किया जिनमें एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई I सभी लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे I अकोला के खेड़ी गांव में पास हादसा हुआ।
हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके पर फरार हो गया। रोड पर टोली अनियंत्रित होकर पलट की सूचना ग्रामीणों ने कानोड़ थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। घायलों को 108 व निजी वाहनों से कानोड़ सीएससी पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 7 घायलों को उदयपुर रेफर किया गया जिनमें उपचार के दौरान एक महिला की मृत्यु हो गई I ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से कानोड़ थाने लाई । ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।