झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक बीइओ और एक बी आर सी को किया गया हैं निलंबित और अभी भी 19 बी एल ओ पर लटक रही है निलंबित होने की तलवार किसी भी वक्त गिर सकती है।
अभी तो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं 19 लोगो को जिसमे पेटलावद व रामा के बीएलो है
इत ओके द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि कलेक्टर महोदय जिला झाबुआ के पत्र क्रमांक/513/लेखा/भा.निर्या./ 2022 झाबुआ दिनांक 20/07/2022 द्वारा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बीएलओ फार्म-6बी में आधार डाटा संग्रहन करने एवं उसे गरुड़ा ऐप के माध्यम से शतप्रतिशत ऑनलाइन किये जाने के आदेश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में karyalay के पत्र क्रमांक/2531/भा.नि./2022 पेटलावद दिनांक 26/06/2022 के तहत पेटलावद अनुविभाग के समस्त बी एल ओ को प्रशिक्षण दिया गया था। मुख्य निर्वचन भारत निर्वाचन अयोग के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निर्वचन नामावली के एसे मतदाताओं जिनका नाम मतदता सुची मैं पूर्व मे दर्ज है उनके आधार नंबर और मोबाईल नम्बर का संग्रहन (6बी) के द्वारा किया जाना था अपने देशों के अनुसार आपके द्वारा नहीं किया गया एवं कार्य प्रभवित हों रहा हैं इससेे यह प्रतीति होता है कि आपके द्वारा निर्वाचन कर्यों में रूचि नही लि जाकर कार्य में घोरलापरवाहि बरती जा रही है आपका उक्त आचरण लोकप्रतिधित्व अधिनियम 1951 क धारा 134 के एवं नियम 3 के अनुसार अनुशासहीनता कि श्रेणी मैं आता है आप अपना जवाब 30/06/2022 को प्रातः 11:00 बजे समक्ष में उपस्थित होकर देवें जवाब नहीं देने की स्थिति में आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
नोट:- आपके द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने के बाद भी आप का कार्य प्रगति पर न होकर 20% से कम पाया गया हैं।