झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 01 सितम्बर 2022 भारतवर्ष में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत में इफेक्टिव वैक्सीन मैनेजमेंट के तहत राष्ट्रीय टीम के द्वारा झाबुआ जिले के दो दिवसीय दौरा दिनॉक 30 और 31 अगस्त को डॉक्टर अहमद अब्बास सिनियर प्रोग्राम आफिसर उत्तरप्रदेश, युएनडीपी, अमित नामदेव साउथ एशिया कंसलटेंट यूनिसेफ़ रोसा, काठमांडू नेपाल,योगेश भामरे कोर्डीनेटर एंड टीम लीड नेशनल कोल्ड चैन रिसोर्स सेंटर पुणे के द्वारा डिस्ट्रिक वैक्सीन स्टोर झाबुआ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर का कोल्ड चैन मेंटेनेंस के समस्त प्रोटोकॉल के अंतर्गत वैक्सीन का संभाग से व फोकल पॉईंट पर वितरण, संधारण वैक्सिन का रिकॉर्ड कीपिंग, वैक्सिन का टेंपरेचर रिकार्ड कीपिंग मैनुअल और ईवीन सिस्टम के टेम्प्रेचर लागर का रिकार्ड किपिंग, बिल्डिंग मेंटेनेंस,ईलेक्ट्रीक मेंटेनेस, आउटरीच सत्र स्थल हेतु वैक्सीन वितरण,वैक्सीन कवरेज व वेस्टेज रिकार्ड कीपिंग,सैफ्टी प्रिकाशन रिकॉर्ड कीपिंग,वैक्सीन वाहन मेंटेनेस रिकार्ड कीपिंग, सीसीएच, सीसीटी, वीसीसीएम प्रशिक्षण का स्तर और स्किल नॉलेज ,सपोर्टिव सुपरविजन कोल्डचेन सिस्टम की प्रक्रिया को गहराई से जॉच कर पूरे प्रोटोकॉल से तकनीकी सिस्टम से जॉच की गई जिसमे जिले मे टीको के भंडारण,संधारण,वितरण की प्रक्रिया मे किये जा रहे प्रोटोकॉल के पालन की सराहना की गई और नवीन प्रक्रियाओं से वीसीसीएच को जानकारीयॉ भी दी गई। नेशनल ईफेक्टीव वैक्सीन मैनेजमेंट टीम के द्वारा जिला टीका भण्डार गृह झाबुआ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर मे हरित पर्यावरणीय को दृष्टिगत रखते हुए पौधारोपण भी किया गया। ईस पूरे दौरे मे डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ, डॉ. बी एस बघेल सिविल सर्जन, डॉ. राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ, डॉ जी एस चौहान बीएमओ राणापुर,राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ रचना अमलियार डिस्ट्रीक्ट चाईल्ड सर्वाईवल कोर्डीनेटर, योगेश माली वीसीसीएम,प्रितम बघेल जिला वेक्सीन स्टोर कीपर,चन्द्रेश करवते जिला कोल्ड चैन टेक्नीशियन,भारत बिलवाल जिला अस्पताल प्रबंधक, सुश्री रीना अलावा बीपीएम,अभिषेक फटाले लेखापाल,आलोक, बसंत नागर कोल्ड चैन हैन्डलर्स,मनोज डामोर वैक्सीन वैन चालक,प्रेमसिंह कटारा कोल्ड चैन सहायक, दो दिवसीय राष्ट्रीय ईफेक्टीव वैक्सीन मैनेजमेंट असेसमेंट पिरीयड के दौरान उपस्थित रहे। राष्ट्रीय टीम द्वारा जिले के द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा और जिले बेहतर कार्यो को सतत् बनाये जाने हेतु शुभकामनाएं दी गई।