रिपोर्ट – योगेश गिरोटिया
राजगढ़ में एक बड़ा ही मार्मिक मामला सामने आया है जिस पर जिला कलेक्टर हर्षल दीक्षित ने पीड़ित महिला की मदद का आश्वासन दिया है दो बाइक सवार को सड़क पर एक महिला बेल गाड़ी खींचते हुए मिली और उसकी गाड़ी में उसका सामान था और उसकी बेटी भी बैठी हुई थी जब बाइक सवारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह पचोर से आ रही है 15 किलोमीटर की दूरी तय कर रखी है उन्होंने खाना भी नहीं खाया उसके बाद बाइक सवार ने उनको खाना खिलाया और उनको बाइक से उनकी बैलगाड़ी को बांधकर उनको सारंगपुर छोड़ा जब मामले की जानकारी मीडिया के द्वारा जिला कलेक्टर राजगढ़ को मिली तो उन्होंने यह बताया कि वह जल्द से जल्द किसी भी प्रकार सरकारी योजना का जो भी लाभ मिल सके इस महिला को दिलाया जाएगा महिला के पति गुजर चुके हैं वह झोपड़ी में रहती हैं उनके पास रहने के लिए घर नहीं है जिन बाइक सवार ने इस महिला की मदद की थी वह पेशे से शिक्षक हैं