लोकेशन – खरगोन
रिपोर्ट – जिला ब्यूरो पंकज सिंह ठाकुर
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड भगवानपुरा पुरा के संयोग से एवं पुलिस प्रशासन के संयोग से बिष्टान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरखली पेनपुर के बिच वाहन कृमांक mh 18 b g 80 31 को पकड़ा गया
खरगोन जिले का बिष्टान थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरखली पेनपुर रोड़ पर से अवैध गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा 37 गौवंश जिवित 3 मृत्य मिले जिवित गौवंश को खरगोन की कामधेनु गौ शाला में उतारें गये एक आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार ओर वाहन को भी किया गया जप्त पुलिस गौवंश अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगी आगे पुलिस जांच कर रही थी की आख़िर गौवंश को लेकर जा रहा था वाहन कहा जा रहा था एक आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार