Featured
FeaturedListNews

जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी द्वारा (आईएफएमआईएस) कोषालय सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 22 नवम्बर 2022 आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र.भोपाल के मार्गदर्शन के अंतर्गत कोषालय सॉफ्टवेयर Ifmis में थीम नवीन (नवीन & न्यू आस्पेक्ट ऑफ़ विज़नड Initiative in Ifmis) के अंतर्गत दो नवीन कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं। पहला आधार आधारित भुगतान प्रणाली (आधार इनेबल पेमेन्ट सिस्टम), एवम दूसरा शासकीय कर्मचारियों का विभागीय डेटाबेस में आहरण संवितरण अधिकारी से नीचे के लोकल ऑफिस एवं उसमे कार्यरत कर्मचारियों की पदो से मैपिंग।


जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने इसे लेकर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया पहले कार्यक्रम के अंतर्गत Ifmis के सर्वर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर से सीधे एकीकरण कर तुरंत आधार नंबर पर अंकित होते हुए संबंधित कोभुगतान एवं लेखांकन इसमें भुगतान के फेल होने जैसी समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। भुगतान बिना किसी मानवीय इंटरवेंशन के सर्वर से सर्वर के माध्यम से होने से तुरंत त्रुटिरहित लाभ प्राप्त होगा। दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत कोषालय Ifmis सॉफ्टवेयर में आहरण संवितरण अधिकारी के नीचे कार्य कर रहे लोकल ऑफिस जिनको आहरण वितरण अधिकार प्राप्त नहीं है की मैपिंग और उनमें कर्मचारियों की पदो से मैपिंग का कार्य आरंभ करवाया जा रहा है। इससे संबंधित विभाग को सही पद पर कौन कर्मचारी मैप्ड है की जानकारी मिलेगी पदों की सही जानकारी मिलेगी। इससे Ifmis की सहायता से कर्मचारियों को यथायोग्य स्थानांतरण आवेदन हेतु सुविधा भी प्राप्त होगी। कर्मचारियों की तैनाती का पदवार सही विवरण विभाग को उपलब्ध होगा। जो कि प्रशासनिक निर्णय लेने में सहयोगी होगा। प्रशिक्षण में जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, सहायक पेंशन अधिकारी दिनेश पारगी, मनोहरदास चैहान विभिन्न विभागों के डीडीओ एवं Ifmis के सर्वर पर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *