झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा मे जब से चौकी प्रभारी के रूप मे पदस्त हुए है तब से यातायात के नियमो का पालन करवाने मे लगे हुए है। ओर दिन मे 3 से 4 बार पुलिस वाहन लेकर रोड पर खड़े वाहनों को समझाइस देते रहते हैं। आते जाते अवरलोड वाहनों को रोककर जांच भी की जा रही है। एवं वाहन चालको को समझाइश दी जा रही है की आप वाहन मे क्षमता से अधिक सवारी न बिठाये खासकर की स्कूली बच्चों को नहीं तो आगे से चलानी कार्यवाही की जाएगी। और साथ हि स्कुली बच्चों को भी समझाइश के तोर पर जानकारी दी गई की अवरलोड वाहन पर आप इस तरह से लटक के ओर ऊपर बैठ कर ना आये इससे आपकी जान का भी खतरा बना रहता हैं। इस तरह से स्कूल के बच्चों को समझाइश दी गई।
झकनावदा में पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा आज दिनांक 7 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10:30 पर झकनावदा बस स्टेन पर स्कूल वाहन चालकों को समझाते हुए ओर बच्चों को समझाते हुए।