प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलो में प्रतिमाह एक दिवस यातायात जागरूकता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है | यातायात जागरूकता दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन मानस को रोड सेफ्टी के बारे में अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया जिससे जिलो में हो रही सड़क दुर्घटना में प्रभावी कमी लाई जा सके |
इसी के अंतर्गत श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को खरगोन जिले के समस्त थाना क्षेत्रों द्वारा एवं यातायात खरगोन द्वारा यातायात जागरूकता दिवस मनाया गया | जिसमे थाना प्रभारी यातायात सूबेदार दीपेन्द्र स्वर्णकार एवं स्टाफ द्वारा शहर के देवी अहिल्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण दिया व यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किये गये। इसके साथ ही शहर के गायत्री मंदिर चौराहे पर लोगों को यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए एवं यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई।