खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नापतोल विभाग की संयुक्त कार्यवाही मैं
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 23 नवंबर 2022 जिले के खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतोल विभाग के द्वारा आज झाबुआ में संयुक्त रूप से कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन से राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कपिल कदम नापतोल निरीक्षक एवं संजय पांचाल श्रम सहायक उपस्थित रहे। टीम द्वारा पहले झाबुआ के टंट्या मामा चैराहा स्थित होटल एवं किराना दुकान के निरीक्षण कर शिव रेस्टोरेंट, जय भीलीस्तान होटल, श्री साईं किराना, जय श्री बजरंग दूध डेयरी एंड रेस्टोरेंट, चाय सुट्टा बार तथा बस स्टैंड स्थित शिव रेस्टोरेंट, बालाजी स्वीट्स नमकीन एवं स्टैंडर्ड होटल, पोस्ट ऑफिस के पास स्थित नाकोड़ा टी पैलेस, राजेंद्र रेस्टोरेंट आदि दुकानों का निरीक्षण कर खुले में बेची जा रही खाद्य सामग्री को ढककर रखने के निर्देश दिए गए हैं। तथा साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 32 का सुधार सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पाए जाने की स्थिति में संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध प्रकरण माननीय एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा तथा झाबुआ मार्केट में स्थित शाह किराना एवं मुस्तफा किराना स्टोर से भी लाल मिर्च पाउडर एवं खमंड मिक्स पाउडर के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। वही नापतोल निरीक्षक कपिल कदम द्वारा फखरूद्दीन अली हुसैन किराना स्टोर से मानक घोषणा अंकित ना होने की स्थिति में खाद्य पदार्थ जप्त कर प्रकरण विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है।