रिपोर्ट – योगेश गिरोटिया
आज वल्लभ भवन भोपाल में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने विभाग तथा पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
कृषि सोलर पंप, कुसुम ए, कुसुम सी सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं आगर, शाजापुर, नीमच के सोलर पार्क के तुंरत विकास एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पर्यावरण से जुड़े विषयों पर भी मंथन किया गया।
बैठक में श्री चंद्रमोहन ठाकुर, सचिव प्रदूषण बोर्ड एवं कार्यपालन संचालक ऐपको, श्री कर्मवीर शर्मा प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।